बलिया : समाजसेवी व भाजपा नेता की मनायी गयी प्रथम पुण्य तिथि

रिपोर्ट – राजीव चतुर्वेदी

विकास खंड बेलहरी क्षेत्र के ग्राम सभा बिंगही निवासी समाजसेवी व जे टी एम् स्कूल के संस्थापक तथा भाजपा नेता स्वर्गीय शक्ति प्रकाश तिवारी कि प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई। कार्यक्रम कि शुरुआत सुंदर कांड से हुआ।

कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद उपाध्याय ने कहा कि बहुत छोटी सी उम्र में जनता के बीच अपनी जगह बना चुके शक्ति उर्फ नन्हेजी का यू अचानक चले जाना इस क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति हुई। जिसकी भरपाई कभी नहीं कि जा सकती। इसी कार्यक्रम में स्वर्गीय तिवारी के बड़े भाई वेद प्रकाश ने कहा कि नन्हे जी का सपना था गांव में एक ऐसा स्कूल हो जिसमें बचो को वो सारी बुनियादी सुविधाए मिले जो शहर के स्कूल में होते हैं। जिसे हम लोगों ने सभी के सहयोग से इनके सपनों को बहुत अल्प समय में ही पूरा किया है आगे भी जितना ही सकता है हम लोगों के सहयोग से पूरा करते हुए इनके सपनों को पूरा करेंगे।

उक्त अवसर पर राम प्रकाश,जिला पंचायत प्रतिनिधि सदस्य विनोद सिंह, जिला पंचायत प्रतिनिधि सदस्यअजय पांडेय, छितेस्वर तिवारी, सुधीर जी, हरिओम तिवारी, कन्हैया तिवारी, बिट्टू राय, विजय सिंह, उधारी यादव, टिंकू सिंह, अभय चतुर्वेदी , संतोष तिवारी, रवि तिवारी,अंकुश तिवारी, लालबाबू तिवारी सहित सैकड़ों कि संख्या में क्षेत्र कि जनता उपस्थित रही।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]