मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत हनुमानगंज स्थित बीएसए ऑफिस में दिव्यांगजनों ने मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। दिव्यांगजनों ने शपथ लेते हुए यह संकल्प लिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वे सभी के साथ मिलकर शत प्रतिशत मतदान करेंगे और देश के विकास में योगदान देंगे। उनके साथ उनके अभिभावक गणों ने भी इस बैठक में प्रतिभाग किया और मतदान करने के संकल्प को दोहराया।उनके इस उत्साह की सभी ने प्रशंसा की । इस अवसर पर उन लोगों ने मतदान के संबंध में अपने विचार भी साझा किए और भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51क की शपथ भी ली । जिसमें उन्होंने संविधान में बताए गए मूल कर्तव्य के बारे में अपने विचार साझा किए ।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भृगु आश्रम नगर क्षेत्र नंबर 2 पर अभिभावकों को बुलाकर मतदान करने के बारे में जागरूक किया गया।कार्यालय का दिन होने के कारण अभिभावकों में अधिकतर महिलाएं ही उपस्थित हुई। महिलाओं ने शपथ लिया कि वे सारे काम छोड़ कर मतदान के दिन मतदान करने अवश्य जाएंगी। उनके साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अध्यापकगणों के साथ मिलकर संकल्प लिया कि मतदान का दिन एक चुनावी पर्व है जिसे हम सभी को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए ।इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्राथमिक विद्यालय चौक पूर्वी नगर में भी अभिभावकों को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई और उन्हें जागरूक किया गया ।