बलिया : स्वच्छ ग्राम ,हरित ग्राम कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

नेहरू युवा केंद्र द्वारा सोमवार को विकास खण्ड बेलहरी के ग्राम नंदपुर गांव में स्वच्छ ग्राम, हरित ग्राम कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 75 युवाओ के द्वारा प्रतिभाग किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के जिला सलाहकार शैलेश ओझा, जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा और नंदपुर के ग्राम प्रधान अशोक पांडेय के द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। शैलेश ओझा ने युवाओं और ग्रामवासियो को शौचालय के महत्व के बारे में समझाते हुए शौचालय के इस्तेमाल को घर की इज्जत से जोड़कर सेंसिटाईज किया गया। उन्हें बताया कि अगर वे स्वयं जागरूक होकर अन्य को जागरूक करना शुरू करें तो स्वच्छ भारत का सपना अवश्य पूरा होगा। प्रशिक्षक सोनू देव ने स्वच्छता और हरियाली की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।

जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि यदि युवा कुछ ठान ले तो कोई ताकत उन्हें वह पाने से रोक सकती। उन्होंने ने प्रधानमंत्री जी के द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान के साथ-साथ पेड़ लगाने और पर्यावरण बचाने के लिए भी युवाओं का आवाहन किया। कार्यक्रम में युवा मंडल से भोला पांडेय, श्रीराम पांडेय, मनीष, गुड़िया, विनोद इत्यादि का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]