![Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’ में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश अण्डर-18 बालक एवं बालिका टीम का चयन कानपुर में 25 नवम्बर को निर्धारित है। उक्त ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले बलिया के बालक एवं बालिका वाॅलीबाल खिलाड़ियों हेतु चयन ट्रायल 23 नवम्बर को वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम में अपरान्ह 3 बजे आयोजित किया जाएगा।
उक्त चयन ट्रायल में भाग लेने वाले बालक एवं बालिका खिलाड़ियों की जन्मतिथि 01 जनवरी 2003 अथवा उसके बाद की होनी चाहिए। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ जन्मतिथि प्रमाण के लिए हाईस्कूल प्रमाण पत्र, नगर पालिका/ नगर निगम अथवा शिक्षण संस्थान द्वारा जारी जन्मतिथि प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।
उक्त आशय की जानकारी जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन के तदर्थ समिति के सदस्य नीरज राय व प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दी।विदित हो कि पंचकुला (हरियाणा) में 05 से 14 फरवरी 2022 तक आयोजित होने वाले चतुर्थ खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने हेतु उत्तर प्रदेश की अण्डर-18 बालक एवं बालिका वालीबाल टीमों का चयन खेल निदेशालय के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश वालीबाल एसोसिएशन द्वारा चयन ट्रायल 25 नवम्बर 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे कानपुर में निर्धारित किया गया है। सोमवार को बलिया के चयनित खिलाड़ी ही कानपुर में आयोजित प्रदेशीय ट्रायल में प्रतिभाग कर सकेंगे।