361नगर विधानसभा सपा नेता अनिल राय मिशन 2022 फ़तेह हेतु अपने नगर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम जनसंपर्क व संवाद के अगले कड़ी में रघुनाथपुर,चंद्रपुरा व कुँवर जंसाव गाँवो में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान दीवाली पर महंगाई के कारण दिवाला निकलने की बात लोगों ने मुखर होकर कही।लोगों के बीच घर घर पहुँचने पर यह स्पष्ट हो चुका है कि वर्तमान सरकार को जनता उखाड़ फेंकने के लिए केवल चुनाव का इंतजार कर रही है।आने वाले चुनाव में अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए गांव गांव में लोग संकल्पित हो चुके हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से चन्द्रपुरा के ग्राम प्रधान संजीत कुमार,विमल यादव ,पप्पू राजभर, स्वामी नाथ , पप्पू यादव ,सोनु यादव ,राजेश राजभर, मन्नू यादव , हरेराम राय ,नीरज पाण्डेय, ओम नारायण पाण्डेय, सुमित पासवान, छितेश्वर यादव,दीपु कुमार,राजेंद्र कुमार, वकील राजभर, श्रवण गोंड , भोला गोंड,राहुल यादव, मुकेश प्रसाद ,जगदीश प्रसाद आदि लोगों ने चढ़ बढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई।