बलिया : स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर प्रभात कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन मंगलवार को मां फूला देवी कन्या महाविद्यालय, मां कस्तूरी देवी महाविद्यालय नवानगर एवं प्राथमिक विद्यालय चकमड़ीकरा पर किया गया। मतदाता जागरूकता रैली ग्राम सभा तिलौली बघुडी से प्रारंभ होकर कटधारा तक समाप्त हुई।

इस जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और यह भी बताया गया कि लोगों के एक वोट का मूल्य लोकतंत्र में कितना अधिक है ।स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा होने वाली इस रैली में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।इस जागरूकता रैली में स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने भी भाग लिया ।उन्होंने छात्रों के साथ मिलकर इस रैली को कई स्थानों पर भ्रमण कराया ।रैली में भाग लेने वालों में स्कूल के प्रधानाचार्य ,शिक्षक गण तथा स्कूल के कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]