‘आत्मनिर्भर स्नातक से आत्मनिर्भर भारत तक” के तहत दीपक वितरण अभियान के अंतर्गत जिला कुशीनगर में 20000 से ऊपर मिट्टी के दीपकों को वितरण करने का लक्ष्य है,जिसको जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को 11-11 दीपक देकर सम्मानित किया गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा कि स्नातक छात्रों के माध्यम से घर घर मिट्टी के दीपकों को वितरित किया जाएगा। जिसकी शुरुआत देर शाम कसया स्थित श्रीरामजानकी मठ मंदिर से हुई। क्षेत्रीय मंत्री आशुतोष मिश्र ने बताया कि निकट भविष्य में अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के बैनर के तले एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्नातकों की भीड़ इकट्ठा होगी । कार्यक्रम में स्नातकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के विषय में चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर पुजारी देवनारायण शरण दास,डॉ हरिओम मिश्र,इन्द्र मिश्र,अनिल यादव,विजय शर्मा,राहुल यादव,गोविंद,सिद्धार्थ यादव आदि उपस्थित रहे।