बलिया : भ्रष्टाचारियों को बचाते रहे विधायक व मंत्री – झुन्नू सिंह

जनपद के छात्र/छात्र नेताओं ने पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के नेतृत्व में व नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नु के आह्वहन पर छात्र नेताओं ने टी.डी कालेज में बैठक किया | बताते चलें कि कई महीनों से आंदोलनरत छात्रनेता जिला प्रशासन के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित किया था।लेकिन इनकी कोई भी मांगे नहीं मानी गई,जिससे आहत होकर छात्र नेताओं ने 6 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय में घुसकर जमकर नारेबाजी की और गिरफ्तारी दी ।

बताते चले की विगत माह जनपद में सदर अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र नेताओं ने जन आंदोलन की शुरुआत की थी।जिसमें धरना,प्रदर्शन,आमरण अनशन व जनपद में आम जनमानस ने छात्र कर्फ्यू में भी बंदी की सफल सहयोग किया । बंदी के दिन 10 सितंबर को जिलाधिकारी के प्रतिनिधिमंडल जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट, एडिशनल एसपी, सीओ सिटी व सदर कोतवाल ने आमरण अनशन पर बैठे आदित्य योगी, सिन्टू यादव,सूरज गुप्ता को जिलाधिकारी के मौखिक/लिखित आश्वासन के परिणाम स्वरूप आंदोलन स्थगित किया।लेकिन आश्वासन के बाद भी अस्पताल मे प्राईवेट प्रैक्टिस बंद नहीं हुआ व सीएमएस का निलंबन भी नही हुआ। जिससे छात्रों समेत आम जनमानस में रोष व्याप्त है ।वही जनपद के चिकित्सकों का कहना है की इस आंदोलनों से हम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला और कुछ होने वाला नहीं है।जनता के प्रति इस प्रकार की संवेदनहीनता चिकित्सकों की निकृष्टता व भ्रस्टता का प्रमाण है।

छात्र नेताओं ने निवेदन 27 सितंबर को जिलाधिकारी की मौखिक बातों को और लिखित आश्वासनों को गंभीरता से लेते हुए अमल मे लाने की कृपा करें।जिससे आम जनमानस का प्रशासन के प्रति सुचिता व विश्वसनीयता बनी रही पर आज तक जिलाधिकारी ने निवेदन को गम्भीरता से नहीं लिया न ही यहा के जनप्रतिनिधी और छात्र नेताओं ने इस स्थिति में लोकतांत्रिक तरीके से अंदोलन को करते रहे और 30अक्टुबर को टी.डी कालेज में बैठक को सम्बोधित करते हुए झुन्न सिंह ने कहा की आज तक जो भ्रष्टाचारियों को बचाते रहे व छात्र संघ के नाम पर वोट मांगते है और यहा से विधायक व मंत्री चुने जाते है और छात्र संघ द्वारा स्वास्थ सहित जनहित की आवाज को अपने मंत्री पद के दुरपयोग करते हुए ऐसे भ्रष्ट सीएमएस को बचाने का काम रहे है जो की बलिया के इतिहास में आज का दिन काला दिवस के रूप में मनाया जायेगा ।जो अपने कार्य काल पूरा कर आज सेवा निवृत्त हो रहे है और दूसरे तरफ उनके चहेते लोगो को गलत तरीके से शराब का ठेका न मिलने के कारण जिलाधिकारी को हटाने का काम करते है ऐसे छात्र विरोधी, जन विरोधी, विकास के बाधक व बलिया के इतिहास में आजादी के बाद आज पहली दफा ऐसा हुआ है की छात्र आंदोलन जन आंदोलन में तबदिल हुआ और बलिया में छात्र कर्फ्यू भी लगा व जेल भरो आंदोलन के बाद भी ऐसे भ्रष्ट सीएमएस को नहीं हटाया गया। जिससे साफ दिख रहा है की यहा के भ्रष्ट जनप्रतिनिधि का मिली भगत है जो की हमेशा के लिए ऐसे जनप्रतिनिधी को पद से हटाने का सकल्प लेते है और वहा पर बैठे छात्र/छात्र नेताओ ने एक स्वर में स्वर से स्वर मिलाते हुए स्वीकार किए।आदित्य योगी ने इस मौके पर आए हुए सभी छात्र/छात्र नेताओ को इस बैठक को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सिप्रांत गौतम, मिथलेश यादव,नितेश यादव, हर्षित दुबे, सिन्टू यादव, सूरज गुप्ता,आलोक भारती, उज्ज्वल पांडे,माधवेश सिंह, रिंशु पांडे, प्रभात मौर्य, आदि सैकोडो लोग उपस्थित रहे

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]