![Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
बुधवार की रात्रि में दतौली गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक 17 वर्षीय युवती की ट्रेन से कटी शव क्षत-विक्षत मिलने क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसी बीच किसी ने सूचना सहतवार पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।अज्ञात शव को पुलिस ने लोगों से पहिचान कराने की कोशिश की। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो रहा था।अन्त में शव की शिनाख्त मुड़ाडीह निवासी मीनू शर्मा (१७)पुत्री मोतीलाल शर्मा रूप में हुयी। पूछताछ करने पर उसके घर वालों ने बताया है । रात में हम लोगों के साथ खाना खा कर के सो गयी थी। कब उठकर घर से चली आई और ट्रेन से कट गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रीति सिंह ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव मिला है। पुलिस के द्वारा उसकी पहचान कराई गई ।लड़की के पिता ने बताया कि मेरी लड़की रात में फोन पर किसी से बात कर रही थी। उसी समय बात करने वाले से फोन पर झगड़ा हुआ। जिससे क्षुब्ध होकर वह ट्रेन से कट गई।इस मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है।