रिपोर्ट – राजीव चतुर्वेदी
हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में शुक्रवार के दिन तीन वर्षीय बालक की घर के पास पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मृत्यु हो गयी।पुलिस ने पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दिया।बालक के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है ।
थाना क्षेत्र के निवासी रंजे राम का तीन वर्षीय पुत्र हनी बाबू शुक्रवार कि सुबह घर के पीछे कि तरफ खेल रहा था। वही एक बड़ा गड्ढा है जिसमे अधिक बरसात होने के कारण पूरा गड्ढा पानी से भरा हुआ है।मृतक हनी खेलते खेलते अचानक गड्ढे के किनारे चला गया।जहाँ फिसलन होने के कारण वह फिसल गड्ढे में चल गया।गड्ढे में पानी अधिक होने के कारण वह डूब गया।वही कुछ देर बीतने के बाद जब परिजनों को उसका ख्याल आय तो उसे आस पास ढूढने लगे लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला।इसी बीच किसी की नजर पानी से भरे गड्ढे में उतराये बच्चे पर पड़ी।ग्रमीणों वह जुट गए और उसे बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी ले गए।जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर किया।जैसे ही बच्चे मौत कि सूचना परिजनों को मिली कोहराम मच गया। पूरे परिवार का रो – रो के बुरा हाल है। बच्चे के पिता व मां तो सुधि ही खो बैठी है।
घर वालो ने बताया कि हनी का जन्मदिन कुछ दिन बाद ही था। हनी अपने दो बहनों निक्की व रुचिका मै सबसे छोटा था। जन्मदिन होने के चलते घर में खुशी का माहौल था लेकिन थोड़ी ही देर में मातम छा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम व पुलिस कि कोई कार्यवाही नहीं चाहते है तथा बच्चे का अंतिम संस्कार करने कि अनुमति मांगी। जिस पर थानाध्यक्ष ने बच्चे के शव का पंचनामा करके परिजनों को सौंप दिया।