गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन 1 अक्टूबर को लखनऊ सपा कार्यालय लोहिया हाल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम की अध्यक्षता में तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मुख्य अतिथि के बतौर उपस्थिति में आयोजित है।
उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद गोंडवाना ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया। कहा कि वर्तमान में जो राजनीतिक व वर्तमान सरकार की दमनात्मक , उत्पीड़नात्मक तानाशाही है उसको देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी समाजवादी पार्टी से गठबंधन करके प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने की मुहिम का हिस्सा बनने का काम करेगी। सत्ता में आई भाजपा सरकार का विकास के नाम पर सड़कों पर बने गड्ढों से जल कुंड में दिखाई दे रहा है । कहा कि 1 अक्टूबर को लखनऊ सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के गठबंधन की घोषणा की जाएगी।