बलिया –
उत्तर प्रदेश सहित बिहार, छत्तीशगढ़ में अपराध जगत का खुंखार बदमाश तथा लूट, हत्या, फिरौती तथा अन्य संगीन घटनाओ को अंजाम देने वाला एक लाख का इनामी बदमाश हरीश पासवान उम्र (39) पुत्र इंद्रदेव पासवान निवासी बाबूबेल थाना हल्दी जनपद बलिया को लखनऊ तथा गोरखपुर एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को पूर्वान्ह लगभग 11 बजे रसड़ा कासिमाबाद मार्ग के नीबू गांव के समीप दिनदहाड़े मुठभेड़ में ढेर कर दिया। बदमाश के पास से 32 बोर का एक रिवाल्वर व पिस्टल बरामद किया गया ।जबकि उसका दूसरा साथी बाइक लेकर कामसीपुर गांव की तरफ भाग निकला।
पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने एसटीएफ टीम को शाबाशी देते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा किया ।
हरीश पासवान का आपराधिक इतिहास बिहार के शाहबुद्दीन का खाश शूटर था। उसने 17 वर्ष पूर्व गोरखपुर के डाक्टर सीबी मद्धेशिया के अपहरण कर फिरौती के रूप में 30 लाख रूपये लेकर छोड़ा था। इसी बीच ताबड़तोड़ अपराधों के क्रम में उसने पांच वर्ष पूर्व सिवान बिहार के वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन तथा सिवान के ही सांसद प्रतिनिधि श्रीकांत भारती की हत्या कर पुलिस को चुनौती दे डाली थी। साथ ही बैरिया में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जलेश्वर सिंह की हत्या में फरार चल रहा था। अपराध जगत के कुख्यात माफिया शहाबुद्दीन का सूटर रहा हरीश पासवान की तलाश उत्तर प्रदेश सहित बिहार, छत्तीसगढ़ पुलिस काफी दिनों से कर रही थी। एडीजी वाराणसी जोन बृजभूषण शर्मा ने हरिश पासवान पर एक लाख का इनाम घोषित किये थे।
एसटीएफ लखनऊ डीएसपी डीके साही ने बताया कि मुखवीर की सूचना पर पुलिस शुक्रवार को सबेरे से ही उसका पता लगाने में जूट गई थी, तभी एसटीएफ को उसके साथी के साथ बाइक द्वारा कासिमाबाद की तरफ जाने की सूचना मिली। एसटीएम गोरखपुर के इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह तथा यशवंत सिंह की टीम में लगे लगभग एक दर्जन एसटीएफ के जवानों ने रसड़ा मे दिनदहाड़े ढेर कर दिया।