निशु ने बाल गृह बालक , अनाथ बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

बलिया

फेफना में स्थित बाल गृह बालक सेवा संस्थान में सपा नेता व समाज सेवक निषिध श्रीवास्तव निशु ने अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए अनाथालय पर जाकर अनाथ बच्चों के साथ अपने जन्मदिन को मनाया और यह संदेश दिया कि यह हमारा परिवार है इसे हमें देखना चाहिए क्योंकि हम समाज के साथ मिल जुल कर चले तभी समाज का विकास होगा ! लोगों को भी समझना चाहिए अनाथ बच्चों को हमेशा कुछ ना कुछ करते रहें जिसे की अनाथ बच्चों में भी ऐसे लगे कि हमारा परिवार है! इस दौरान राम बदन चौबे, संतोष तिवारी ,रामेश्वर श्रीवास्तव, सर्वदेव तिवारी ,ओमप्रकाश चौबे , सागर सिंह, चंचल पांडे, रिशु पाठक, मुन्ना यादव ,अंकित सोनी ,प्रकाश पटेल, नीरज व दजनो लोग रहे!

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]