बलिया –
बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर में 2021-2023 के लिए जूनियर डिवीजन के 50 कैडेट्स का चयन किया गया। चयन के लिए कैडेट्स के शारीरिक मापदंडों के आकलन के साथ ही लिखित परीक्षा भी कराई गई। चयन प्रक्रिया के दौरान 90 बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल मनोज कुमार एएनओ कुमार बृजेश तथा 90 बटालियन के पिआई स्टाफ जेसीओ तरसेम सूबेदार सुरेंद्र तथा हवलदार तारा मौजूद रहे।