बाढ़ क्षेत्र के स्कूलों को लेकर बीएसए ने जारी की एडवाइजरी

बलिया –

गंगा व घाघरा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बीएसए शिवनारायण सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों व समस्त वार्डेन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को बाढ़ के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। बीएसए ने कहा है कि बाढ़ के कारण कुछ ग्राम पंचायतों में विद्यालयों पर पहुंचने में कठिनाई हो रही है। ज्यादा जलस्तर होने के कारण विद्यालय संचालन नहीं किया जा सकता है। ऐसे में विद्यालयों के अभिलेखों, सामग्रियों व पुस्तकों का रख-रखाव सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।

बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों व समस्त वार्डेन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से कहा है कि आप सभी दैनिक स्थिति का अवलोकन करते हुए समय-समय पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व उप जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के आलोक में जनहित के दृष्टिगत तथा विद्यालय से सम्बंधित अभिलेखों, सामग्रियों व पुस्तकों के रख-रखाव व कर्मचारियों-शिक्षकों के अवकाश पर त्वरित निर्णय लेते हुए आवश्यकतानुसार जल जमाव की अवधि तक विद्यालय बन्द रखें। साथ ही सम्बंधित की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]