बस्ती –
एसपी आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थानाध्यक्ष पैकोलिया धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने पुलिस टीम के धारा 147,323,506, 307, से सम्बन्धित वांछित चार अभियुक्तो को परसा तिराहे से करीब 200 मी० आगे हरैया बभनान रोड पर स्थित नहर पुलिया बहद ग्राम भौखरी से गिरफ्तार किया है,
पुलिस ने अभियुक्त अंकित वर्मा पुत्र अज्ञाराम वर्मा निवासी ककरहिया थाना हरैया जनपद बस्ती , सूरज गौतम पुत्र सुग्रीव निवासी जीतीपुर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती उम्र करीब ,राजकुमार यादव पुत्र रामउजागिर निवासी लोहरौली थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ,मोनू उर्फ श्रीतेश सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह ग्राम हुडरा कुंवर थाना हरैया जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया है।