नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथियो में हुई मौत

बरेली –

शाहजहांपुर के थाना खुदागंज के गांव इंदरपुर की रहने वाली छाया उर्फ पूजा पुत्री जयवीर सिंह ने करीब 6 माह पहले आंवला की मनोना गांव निवासी विष्णु पुत्र उदयवीर सिंह के साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों ही एक ही जाति के थे यही कारण है कि परिजनों ने विरोध नहीं किया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही छाया का पति और सास-ससुर जेठ जेठानी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। मांग पूरी ना होने के कारण उसके साथ मारपीट करते थे और जान से मारने की धमकी देते थे।

आरोप है कि छाया के ससुरालियों ने उसकी हत्या कर शव फंदे से लटका दिया। सूचना मिलने पर मृतका के पिता जय वीर सिंह सुबह करीब 6:00 बजे बेटी के घर पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि बेटी का शव फंदे से लटका हुआ है। घटना की जानकारी पर आंवला पुलिस भी पहुंच गई जिसके बाद फील्ड यूनिट को भी मौके पर बुला लिया गया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मृतका के ससुराल वाले फरार हैं ।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]