रोटरी यूफोरिया ने ग्रीनलैंड अस्पताल में आयोजित किया नेत्रदान शिविर

गोरखपुर : रोटरी यूफोरिया द्वारा ग्रीनलैंड अस्पताल में नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के आई डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर डॉ. आरएस यादव, प्रोफेसर डॉ. सुधीर गुप्ता (डिपार्टमेंट ऑफ ऑब्स एंड गायनी), डॉ. डीके गुप्ता (लैप्रोस्कोपिक एंड लेजर सर्जन), और डॉ. विजय रंजन (एमडी, ग्रीनलैंड अस्पताल) शामिल रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान गणमान्य अतिथियों ने नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाया और स्वयं नेत्रदान का फॉर्म भी भरा। शिविर में कुल 65 नेत्रदान फॉर्म भरे गए।

संस्था अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल और कार्यक्रम की समन्वयक अंजली विनय गुप्ता ने शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंजली विनय गुप्ता ने बताया कि नेत्रदान को लेकर जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है, ताकि दृष्टिहीन लोगों को रोशनी मिल सके।

Leave a Comment