जिलाधिकारी ने की जिला पोषण समिति की हुई बैठक ,सभी सीडीपीओ नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाएं रखें सुनिश्चित

बलिया : जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
            
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासनादेशानुसार/नियमानुसार विभागीय कार्यों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में लर्निंग लैब बनाए जाने के कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए विकासखंड दुबहड़ में अन्य विकास खण्डों के सापेक्ष लर्निंग लैब बनाए जाने के कार्य में प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीडीपीओ को पोषण ट्रैकर पर आधार सत्यापन तथा होम विजिट आदि की फीडिंग में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए।
              
जिलाधिकारी ने सैम व मैम की जानकारी प्राप्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया कि विशेष ध्यान देते हुए सैम व मैम बच्चों का चिन्हीकरण कर उन्हें शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी सैम व मैम बच्चा छूटने न पाए, सभी को लाभान्वित किया जाय।
             
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि पुष्टाहार समय से लाभार्थियों को वितरित हो जाय। पुष्टाहार के वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय, शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया कि नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित रखा जाय तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की जाय।बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री आनंद प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]