बलिया : अधिशासी अभियंता नरेंद्र प्रकाश ने बताया है कि 132/33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बसवार सिविल लाइन बलिया से निर्गत 11 के0वी0 आई०टी०आई० पोषक (शहरी) के समस्त सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि दिनांक 15.06.2024 को विद्युत उपकेन्द्र बसवार से निर्गत 11 केवी आई०टी०आई० पोषक (शहरी) हेतु स्थापित 05 एम०वी०ए० पावर परिवर्तक का क्षमता वृद्धि कर, 10 एम०वी०ए० पावर परिवर्तक की स्थापना का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। अतः क्षमता वृद्धि के कार्य हेतु दिनांक 15.06.2024 को प्रातः 09:00 बजें से रात्रि 10:00 बजे तक 132/33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बसवार सिविल लाइन बलिया से निर्गत 11 के०वी० आई०टी०आई० पोषक (शहरी) से अच्छादित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अतः क्षेत्र के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि उपरोक्त बाधित विद्युत आपूर्ति की अवधि में उर्जा के वैकल्पिक साधनों का प्रयोग कर, अनुरक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करें।
[adsforwp id="47"]