बलिया : दुबहर थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर व्यासी नई बस्ती में बुधवार की देर शाम बदमाशों ने यथार्थ विक्रम सिंह 25 पुत्र स्व कामख्या नारायण सिंह के सिर में गोली मार दिया । जिससे वह गम्भीर रूप से वह घायल हो गया। आस पास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुँचाया। जहा से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
युवक को किसने गोली मारी। युवक की किससे दुश्मनी थी। इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर ही है। इस मामले में एसपी एस आनंद ने बताया कि अभी तक परिजनों द्वारा तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।