बलिया : खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 अक्टूबर, 2023 को वीर लोरिक स्पोटर््स स्टेडियम, बलिया में किया गया है। जिसमें कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्धाटन एवं पुरस्कार वितरण श्री उपेन्द्र तिवारी पूर्व मा0 खेल मंत्री द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत श्री जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी, बलिया द्वारा बैज अंलकरण कर एवं पंकज कुमार सिंह सचिव जिला कबड्डी एसो0 द्वारा पुष्पगुच्छ भंेट करके स्वागत किया गया।
इस अवसर पर श्री भोला चौबे, बीरबल मिश्रा, छोटू सिंह, मनोज सिंह, अजय सिंह, आर0के0एस0 दूबे, धर्मेन्द्र पाण्डेय, रोहित भारद्वाज, अजय राज सिंह, करन कुमार, बाबी सिंह आदि उपस्थित रहें। निर्णायक पंकज कुमार सिंह, श्रीमती सोनिया कुमारी, अजीत सिंह, ब्रम्हदेव यादव, अनिल कुमार, मो0 ग्यासुद्दीन सचितानन्द राय, जमाल अख्तर आदि रहे। संचालन मो0 जावेद अख्तर द्वारा एवं आभार श्री जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी, बलिया द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता का पहला मैच बेल्थरारोड बनाम स्टेडियम के मध्य खेला गया जिसमें जिसमें बेल्थरा रोड 22-15 से विजयी रही। दूसरा मैच पीसीसी क्लब बनाम नरही के मुकाबले में नरही 27-16 से विजयी रही। तीसरी मैच एकौनी क्लब बनाम बिशुनपुरा के मुकाबले में बिशुनपुरा 17-12 से विजयी रही।
चौथा मैच बलिया बलवान क्लब बनाम अंकूर क्लब के मुकाबले में बलिया बलवान क्लब 15-10 से विजयी रही। पहला सेमी फाइनल मैच बलिया बलवान क्लब बनाम नरही के मध्य खेला गया जिसमें नरही की टीम ट्राईब्रेकर में 26-20 से विजयी रही। दूसरा सेमी फाइनल मैच बेल्थरा रोड बनाम बिशुनपुरा के मध्य खेला गया जिसमें बेल्थरा रोड की टीम 19-07 से विजयी रही। फाइनल मैच नरही एवं बेल्थरारोड के मध्य खेला गया जिसमें नरही की टीम 29-07 से विजयी होकर खिताब अपने नाम किया।