लखनऊ : उत्तर प्रदेश राजधानी के जाने माने प्रसिद्ध किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ इस एन संखवार के पदोन्नति एवं विदाई के अवसर पर जानी मानी प्रसिद्ध पत्रकार संगठनों ने एक जुट हो कर सम्मान समाहरो में भाग लिया जिसमें भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह अपने सदस्यों व पदाधिकारियों के साथ मिलकर कार्यक्रम में पहुंचे ।इसी क्रम में राष्ट्रीय जन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक कमरुल हुदा भी अपने सदस्यों व पदाधिकारियों के साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस एन संखवार के कार्यालय पहुँच कर उनके द्वारा किया गया निरन्तर सामाजिक व मेडिकल कालेज के हित मे सराहनीय व प्रशंसनीय कार्यो के लिए दोनों पत्रकार संगठनों ने एक जुट होकर पुष्प गुच्छ भेंट कर व प्रतीक चिन्ह मोमेन्टो दे कर सम्भ्रांत जनो की उपस्थिति में सम्मानित किया।
इस आशय के साथ कि डॉ एस एन संखवार जहाँ भी जाएँगे ,इसी ऊर्जा के साथ अपना परचम लहराएंगे साथ साथ माला पहनाकर व अंग वस्त्र भेंट कर विदाई समारोह का कार्यक्रम पूर्ण किया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ एस एन संखवार को पदोन्नति के साथ जिला बनारस के मेडिकल कालेज के निदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया ।
इस शुभ अवसर पर क्विन मेरी अस्पताल की अधीक्षिका डॉ एस पी जायसवार, प्रोफेसर एवं ट्रामा सेंटर के अधीक्षक डॉ सन्दीप तिवारी ,प्रोफेसर डॉ डी हिमांशु ,को भी प्रशंसनीय व सराहनीय कार्यो के लिये अंगवस्त्र के साथ पुष्प गुच्छ व संस्था का प्रतीक चिन्ह मोमेन्टो देकर भव्य सम्मान किया गया यह कार्यक्रम भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के साथ मिल कर दोनों संगठनों के सँयुक्त तत्वाधान में किया गया जिससे कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस एन संखवार के पदोन्नति एवं विदाई समाहरोह को यादगार बनाया जा सके।
मुख्य रूप से सम्मानित करने वाली समूह में जितेन्द्र बहादुर सिंह ,कमरुल हुदा, मुन्नू लाल त्रिपाठी ,मो फुरकान,मो एजाज,मो सलीम ,जसवंत यादव,मो,साहिद परवेज ,सत्रुहन मौर्या, सबिया खान,प्रेम चन्द,मो शारुख,ब्रजेश द्विवेदी, पूजा त्रिपाठी, मो साजिद,राजेश शर्मा ,एल एम यादव,एस के द्विवेदी,मोहित त्रिपाठी ,प्रियंका त्रिपाठी, आदित्य शुक्ला, अन्य तमाम सम्भ्रांत अधिवक्ता ,पत्रकार ,आरटीआई एक्टिविस्ट, समाजसेवियों शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य समय दिया जिसके लिये विद्वान डॉक्टरों ने पत्रकार संगठनों के उपस्थित पदाधिकारियो को हृदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद कहा ।