लखनऊ : आशियाना के एलडीए कालोनी स्थित शक्ती पावर हाउस के कर्मचारियों ने विधि विधान से विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया जिसमें कयी प्रतिष्ठित समाजसेवीयो सम्भ्रांत जनो को भी शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ पावर हाउस को दुल्हन की तरह सजा कर कर्म ही पूजा का सन्देश देते हुए जाने माने प्रसिद्ध पूजा पाठ कराने वाले पण्डित एम एल त्रिपाठी को बुला कर घण्टो मंत्रो के उच्चारण से आस पास का वातावरण मन मुग्ध भक्तिमय हो उठा हवन आरती के बाद सभी ने पण्डित जी से तिलक लगवाकर रक्षा कवच बंधवा कर विश्वकर्मा भगवान के पास नतमस्तक होके ईश्वर का आर्शीवाद प्राप्त किया इसके बाद सभी ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया ।दोपहर के भोजन की भी सभी के लिए विशेष व्यवस्था थी भक्तिमय गीतों के साथ उपस्थित सभी ने एक दूसरे को विश्वकर्मा पूजा की बधाईयाँ दी।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित रहे भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के उ,प्र, विशेष कार्याधिकारी मुन्नू लाल त्रिपाठी ,सुरेन्द्र मोहन पाण्डेय जूनियर इंजीनियर ,अनूप द्विवेदी,अरुण कुमार मिश्रा ,रितेश मौर्या ,जितेन्द्र यादव,राबिन लोधी,सौम्या शुक्ला ,वैभव वर्मा ,लाल बहादुर शर्मार, अनुज कुमार पॉल ,बक्षराज यादव शुशील कुमार ,संदीप बाजपेई, अशोक प्रजापती ,सोनू रावत , दीपक , सुनील, उमेश,यज्ञ दत्त द्विवेदी , रुचि ,अर्जुन ,सुरेश कुमार वर्मा ,डॉ रामपाल, श्याम पाल इन सभी के सहयोग से पूजन कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया ।