बलिया : संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार तथा कालांतर आर्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दिसंबर 2022 से आरंभ हुआ कालांतर 2022 राष्ट्रीय कला उत्सव के अंतर्गत कराई गई राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। छह माह की लंबी अवधि तक चली इन प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, लेखन, संगीत, नृत्य तथा अभिनय के लिए देश भर से सभी आयु वर्ग के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में कस्तूरबा ग्रुप राजकीय बालगृह (बालिका) निधरिया,बलिया ने तो प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।प्रथम पुरस्कार बाल भारती स्कूल, पीतमपुरा दिल्ली तथा द्वितीय पुरस्कार जिला कारागार, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश ने प्राप्त किया।
[adsforwp id="47"]