दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने हेतु वृहद स्तर का कार्यक्रम करे आयोजित – मंत्री नरेन्द्र कश्यप

लखनऊ : मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने गुरुवार को विधानसभा स्थित नवीन भवन के अपने कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियो तक पहुँचाया जाय। उन्होंने कहा कि आवेदन करने वाले पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप देने का कार्य समय सारिणी के अनुसार किया जाय।

मंत्री कश्यप ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की। दिव्यांगजनों की पेंशन को आधार से लिंक कराने का कार्य अधिक से अधिक किया जाय, जिससे पात्र दिव्यांगजनों को पेंशन लाभ मिल सके।दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने हेतु वृहद स्तर का कार्यक्रम आयोजित किये जायें। बैठक में अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण हेमंत राव, तथा निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण वंदना वर्मा, निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण सत्य प्रकाश पटेल एवं आयुक्त दिव्यांगजन सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Leave a Comment