बलिया –
दीया-बाती प्रदर्शनी के दूसरे दिन मंगलवार की देर शाम रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने कोरोना में प्रवासी मजदूरों की दर्द भरी कहानी को एकल नाटक ‘सुगना’ के माध्यम से दिखाया। बेहद मार्मिक नाटक को देख ऐसा लग रहा था, मानो कोरोना शुरू होने के बाद प्रवासियों के पैदल अपने गांव जाने की पूरी दास्तान सामने दिखाई दे रही हो। आशीष के एकल नाटक को देख वहां मौजूद अधिकारियों व उनकी पत्नियों समेत अन्य लोगों की आंखें भर आईं। आशीष के अद्भुत अभिनय पर भावुक हुए जिलाधिकारी ने विशेष धन्यवाद दिया। वहीं सीडीओ विपिन जैन, सीआरओ विवेक श्रीवास्तव, एसडीएम सदर राजेश यादव, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव समेत अन्य अधिकारियों व आम लोगों ने भी आशीष को जमकर तालियां समर्पित की।