बलिया : पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा चोरी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तार व घटना के शीघ्र अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई ।
उल्लेखनीय है कि थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम के उ0नि0 वेदप्रकाश शुक्ल व उ0नि0 अखिलेश नारायण सिंह मय फोर्स द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ सन्दिग्ध व्यक्ति के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस मुठभेड़ में शनिवार को समय करीब 04.30 बजे अभियुक्तगण अशोक वनवासी पुत्र राजन्म वनवासी निवासी सलेमपुर बगाही,थाना वहरियाबाद,जनपद गाजीपुर जिसके जामातालाशी से दाहिने हाथ से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर चालू हालत में दाहिने जेब से प्लास्टिक में दो जोड़ी सफेद धातु की पायल व बाँए जेब से 4000/- रूपये 500 के 8 नोट,योगेश बनवासी पुत्र रामजन्म निवासी सलेमपुर वगाही,थाना वहरियाबाद,जनपद गाजीपुर,बलिया जिसके जामातालाशी से पैन्ट की दाहिने जेब से एक प्लास्टिक में एक अदद पीले धातु का मांगटीका, 01 अदद पीले धातु का मंगलसूत्र का लाकेट,01 अदद पीले धातु की नथुनी, 02 अदद पीले धातु का कान का टप, 01 अदद पीली धातु की नथुनी का सहारा,बाँए जेब से 6000/- रूपये 500/- रूपये के 12 नोट, अमरनाथ वर्मा पुत्र सुदामा वर्मा निवासी मनियाँ गाँव थाना गहमर जनपद गाजीपुर जिसके जामातलाशी से पहने हुये जेब से 20000/- रूपये 500 रूपये के 40 नोट, जितेन्द्र चौहान पुत्र राजकुमार निवासी तितिल उचवाँ,थाना तरवाँ,जनपद आजमगढ की जामातालाशी से पहने हुये पैंट की दाहिने जेब से 20000/ रूपये 500 रूपये के 36 नोट व 100 रूपये के 20 नोट बरामद हुए । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए वाया न्यायालय जेल भेजा जा रहा है ।