गेहूं निकालने को लेकर हुए विवाद में चली गोली , एक आरोपी हुवा गिरफ्तार

न्यूज़ ऑफ इंडिया

मेरठ : बहसूमा क्षेत्र के गांव मोड खुर्द में गेहूं निकालने को लेकर हो गए विवाद में मशीन स्वामी व किसान आपस में भिड़ गए थे। वाहिद तथा उसका भाई जाबिर थ्रेसिंग मशीन से गेहूं निकालने का काम करते हैं। शनिवार को दोनों भाई गांव ही के मीर हसन उर्फ अन्ना पुत्र इमाम अली के खेत पर गेहूं निकालने गए थे। इसी दौरान गेहूं निकालने को लेकर हुए विवाद में मीर हसन ने वाहिद पर तमंचे से गोली चला दी थी। फायरिंग में मशीन स्वामी वाहिद गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। जहां गंभीर हालत में मशीन स्वामी वाहिद को नजदीकी अस्पताल मैं भर्ती कराया था। जहां पर चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार कर घायल को मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। वही आरोपी किसान मीर अली उर्फ अन्ना व उसका भाई नवाब मौके से फरार हो गए थे।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई थीं। वहीं थाना अध्यक्ष राम औतार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी भागने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर बहसूमा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोड़ खुर्द रजवाहे पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए वांछित अभियुक्त नबाब अली उर्फ धोला पुत्र इमाम अली को गिरफ्तार कर लिया। और तमंचा भी बरामद कर लिया। जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा कारतूस 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल अमित कुमार व कॉन्स्टेबल सचिन कुमार मौजूद रहे ।

Leave a Comment