पत्रकरो की मेहनत रंग लाई ,तीनों पत्रकार जेल से छूटे

बलिया : पत्रकारो का संघर्ष आज जिला प्रशासन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है।आज हमारे तीनो गिरफ्तार साथियों को माननीय न्यायालय से जमानत मिल गई । यही नही तीनो साथियों पर से सभी बड़ी धराये हट चुकी है।अब परीक्षा नियमावली और 66 आईटी एक्ट की ही दफाये शेष है, जिनकी तफ्तीश चल रही है ।

बता दे कि दो साथियो दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता की जमानत पहले ही हो गयी थी, आज अजित ओझा की जमानत हुई है ,इनके ऊपर से भी 420 धारा हटा दी गयी है।जमानत के बाद की कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है । प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब तीनो साथी हम लोगो के बीच होंगे । आज की जमानत के बाद भी 30 अप्रैल को होने वाले जेल भरो आंदोलन के कार्यक्रम में कोई बदलाव नही है, यह अपने तय समय पर होगा । तीनो साथी मंगलवार को हम लोगो के बीच होंगे ।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]