सुहेलदेव भासपा के प्रदेश महासचिव बने जावेद अंसारी

बलिया : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ अरविंद राजभर ने पार्टी को जनमानस से मजबूती से जोड़ने के लिये प्रदेश कार्यकारिणी में कई नये और युवा चेहरों को शामिल किया है । श्री राजभर ने विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश की मुख्य कार्यकारिणी व मध्य व पुर्वांचल के लिये भी पदाधिकारियों की घोषणा की है । उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्वांचल के लिये जावेद अंसारी को महासचिव बनाया गया है ।

महासचिव (पुर्वांचल) के पद पर नियुक्ति की सूचना पाने के बाद श्री अंसारी ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री मर्दे-मुजाहिद ओमप्रकाश राजभर व पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव हम युवाओ के आन-बान-शान है । डॉ. अरविंद राजभर व अरुण राजभर और बिच्छे लाल राजभर प्रदेश अध्यक्ष ने मुझपर जो विश्वास जताया है , हम पूरी कोशिश के साथ उस उम्मीद को पूरा करते हुये पार्टी हित, समाज-हित व देश हित मे अपने स्वाभिमान, मान-सम्मान को ध्यान में रखते हुए आजीवन कार्य करता रहूंगा ।

Leave a Comment