समाजसेवी की तृतीय पुण्यतिथि पर उनके अनुज ने चार जगहों पर प्याऊ लगाकर मनाई पुण्यतिथि

बलिया : समाजसेवी संजय सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर उनके अनुज ने चार जगहों पर प्याऊ लगा कर उनकी पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई । विकास खंड चिलकहर के हजौली ग्राम पंचायत के टेकारी निवासी संजय सिंह के पुण्यतिथि पर उनके अनुज विनय सिंह ,जेष्ठ पुत्र रोशन सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित कर संजय सिंह के पदचिन्हों पर चलकर समाजहित में चलने की कसम खायी ।

वही आपको बता दे कि संजय सिंह कम समय में सामाजिक कार्यों से अपनी लोकप्रियता और गरीब मजलूमों की के लिए स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम , पेंशन संबंधी कैम्प और हर वर्ग हर धर्म के लोगो के प्रति सद्भाव और सेवा करने के साथ ही साथ युवाओं के बीच में काफी लोकप्रिय थे।

इस मौके पर संजीत सिंह अनिमेष जी महाराज (आचार्य जी) भृगु प्रसाद धनंजय तिवारी अशोक सिंह अशोक सिंह धर्मेद्र सिंह संदीप श्रीवास्तव राघवेन्द्र सिंह अरुण सिंह भोलू सिंह अंकुर निहाल लक्की आशुतोष पाण्डेय कालू बाबा सहित दर्जनों युवाओं में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सभी आगंतुकों के प्रति आभार विनय सिंह ने प्रकट किया वही रोशन सिंह ने कहा की पिता जी के पदचिन्हो पर चलने की पुर्ण कोशिश करूंगा।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]