पुलिस ने 13 शातिर अभियोक्तो को किया गिरफ्तार , कब्जे से 15 मोटर साइकिल व नकदी हुई बरामद

न्यूज़ ऑफ इंडिया

सहारनपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दिनाँक 20.04.22 को अभियुक्तगण सुऐब, अकबर, कौशिक, दानिश, साबाज अली, मोनू, मोनू, नितिन शर्मा, शहंशाह, रिफाकत, नासिर, आलिम व दीपक कुमार व इनके मुखिया इमरान उर्फ मान्ना व मोबीन दूधिया नि0 गण ग्राम खतौली गुर्जर थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर द्वारा अपने घर पर लोगो को इकट्ठा कर कबूतर उड़ाकर रुपयो की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खिलवाना तथा मौके से 1 अदद पिंजरा मय कबूतर व 2 सीरिंज व 6 छतरी व 16710 रु0 नकद व 15 मोटर साइकिल व 1 स्कूटी सीज शुदा अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट सहित मकान इमरान उर्फ मान्ना ग्राम खतौली गुर्जर से गिरफ्तार किये गये। जिसके सम्बन्ध में थाना गागलहेड़ी पर मु0अ0सं0 142/22 धारा 3/4 जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया तथा 25-30 अभि0 नाम पता अज्ञात मौके से फरार हो गये, जिनकी तलाश जारी है। अभियुक्तो को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]