बलिया : आपको अक्सर सुनने को मिलता होगा कि 30 साल की उम्र से पहले गर्भधारण की योजना बनाना सबसे अच्छा होता है। लेकिन आज अच्छे कैरियर की इच्छा एवं किसी अन्य कारण से यह संभव नहीं है ।यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एक बच्चे को गर्भधारण करने एक महिला की AMH( एंटी मूलरियन हॉरमोन) सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक है जो महिला में से एक उम्र पर निर्भर करता है।
कब होता है कम और ज्यादा एमएच लेबल।
एमएच का लेबल 2.5ng/ml से 6.0ng/mlके बीच होता है ।यदि AMH का लेवल 1.5ng/ml से भी कम होता है, इस बात की जानकारी मिल जाती है कि अंडों की संख्या कम है और अगर AMH का level 4ng/ml से अधिक होता है तो इस बात का संकेत मिलता है कि अंडाशय में काफी ज्यादा फॉलिकल्स है जिसे पी सी ओ डी या पीसीओएस के नाम से जानते हैं।
ए एम एच टेस्ट इसके अतिरिक्त एक अन्य टेस्ट भी किया जाता है जिसे टीवीएस(TVS USG) यूएसजी कहते हैं उससे इस टेस्ट से महिलाओं की ओवरी में से कितने शेष follicles है इसकी जानकारी मिल जाती है यह टेस्ट मासिक के के दूसरे या तीसरे दिन किया जाता है।