बलिया। : स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के तत्वधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभाग के लिए जनपदीय टीम हेतू कराटे खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता आज जापलिन गंज स्थित चैंपियन कराटे क्लब में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ एसोसिएशन के अध्यक्ष बाल कृष्ण मूर्ति व संजीव यादव ने किया।
चयनित खिलाड़ियों में सब जूनि.(10 वर्ष आयु वर्ग ) के +35 किग्रा.भार वर्ग में गौरव पांडेय व बालिका वर्ग में अंशिका सिंह 11 वर्ष आयु वर्ग के – 35 किग्रा.में आलोक राज 12 वर्ष आयु वर्ग के – 35 किग्रा.भार वर्ग में नैतिक सिंह व सूरज यादव 40 किग्रा. भार वर्ग में अनूप कुमार +40 किलो ग्राम में निखिल कुमार 13 वर्षीय आयु वर्ग के – 45 किग्रा. भार वर्ग में अंश कुमार पाण्डेय 45 किग्रा.भार वर्ग में अनुराग कुमार कैडेट कटेगरी के – 45 किग्रा.भार वर्ग में आशुतोष यादव व रीशु शर्मा ,52 किग्रा.भार वर्ग में करन कुमार व चंदन कुमार 57 किग्रा.भार वर्ग में सुजल गुप्ता
जुनियर (16 – 17 वर्षीय) बालिका वर्ग के – 48 किग्रा. भार वर्ग में गरिमा सिंह -55 किग्रा.भार वर्ग में ज्योत्सना यादव
बालक वर्ग के -76 किग्रा.भार वर्ग में अमीरचंद
अंडर 21 वर्ष आयु वर्ग बालिका वर्ग के – 68 किग्रा.भार वर्ग में सृष्टि गुप्ता बालक वर्ग के -55 किग्रा. भार वर्ग में शेखर प्रकाश व रोहित राजभर – 60 किग्रा.भार वर्ग में युवराज सिंह यादव एवं कमलेश कुमार – 67 किग्रा.भार वर्ग में धीरज प्रसाद व शंकर कुमार -75 किग्रा.भार वर्ग में अमित कुमार वर्मा – 84 किग्रा. भार वर्ग में राजवीर सिंह + 84 किग्रा. भार वर्ग में कृष्णा जी सिंह तथा सीनियर वर्ग के – 60 किग्रा.भार वर्ग में निखिलेश्वर भास्कर चयनित हुए। चयन के दौरान रेफरी की भूमिका में नकुल रावत, आरीफ हुसैन, अभिषेक कुमार तथा कमलेश उपस्थित रहे। घंटो चले इस चयन प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए कराटे खिलाडियों के साथ ही इंद्रासन मेमोरियल स्कूल, एल.डी. इंटरनेंशनल स्कूल, होली हरियर विद्यापीठ स्कूल, किंडर गार्डन पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियो ने सहभागिता की। एसोसिएशन के सचिव सुमित झां ने सभी चयनित खिलाड़ी लखनऊ के के.डी. सिंह बाबु स्टेडियम में आगामी 6-8 मई तक आयोजित राज्य स्तरीय में बेहतरीन प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।