स्वर्गीय चंद्रशेखर जी अपने सिद्धांतों पर अडिग रहने वाले व्यक्ति थे – सुशील पाण्डेय “कान्हजी”

बलिया : देश के प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री बलिया के लाल स्व. चन्ध्रशेखर जी की जयंती जनपद में धूमधाम से मनाई गई। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी के जगदीशपुर पानी टंकी स्थित आवास पर भी जननायक चंद्रशेखर जी की जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय”कान्हजी” ने कहा की स्वर्गीय चंद्रशेखर जी अपने सिद्धांतों पर अडिग रहने वाले और जो कहते थे उसे करने वाले नेता थे समाजवादी विचारधारा की राजनीति करने वाले लोगों को आज उनके जीवन से सीख लेना चाहिए संबंधों के निर्वहन एवं विचारधारा पर अडिग रहने वाले स्वर्गीय चंद्रशेखर जी कभी सत्ता की राजनीति नहीं करते बल्कि देश को सही दिशा देने की राजनीति करते थे।स्वदेशी के प्रबल समर्थक चन्ध्रशेखर जी के अनुयायियों को देश मे बिक रहे सरकारी संस्थाओं पर एकजुट होकर मुखर होने की आवश्यता है।

जयंती के अवसर पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के युवा नेता रंजीत चौधरी ने कहा की स्वर्गीय चंद्रशेखर जी से हम लोगों का परिवारिक रिश्ता रहा है तथा मेरे पिता के वह राजनैतिक गुरू है स्वर्गीय चंद्रशेखर जी आजीवन मेरे पिता को अपने पुत्र समान मानते से आज राजनीति में जो धमाचौकड़ी मची है उसमें चंद्रशेखर जी के सिद्धांत और विचार पर चलकर के ही इसे रोका जा सकता है क्योंकि स्वर्गीय चंद्रशेखर जी हमेशा कहा करते थे कि झूठ बोल कर के और समाज को बांट कर सत्ता तो हासिल की जा सकती है लेकिन देश का निर्माण नहीं किया जा सकता। आज फिरकापरस्त ताकते देश में मजबूत हो रहे हैं जिससे समाजवादी रास्ते पर चल करके ही लड़ा जा सकता है और देश को विकास के रास्ते पर लाया जा सकता है।

इस अवसर पर डॉक्टर लालबाबू चौधरी अशोक यादव सोनू कुमार प्रदीप यादव सज्जाद अनवर रवि कुमार यादव राकेश वर्मा अनु सिंह लालबाबू पांडे है हैप्पी पांडे रमाशंकर यादव जगमोहन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]