न्यूज़ ऑफ इंडिया
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ अपने आवास पर बैठक करते हुए निर्देशित देते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान को पूरी तत्परता के साथ संचालित किया जाए। उन्होंने बरेली मण्डल में मलेरिया रोग के नियंत्रण पर फोकस रखने तथा आगरा एवं लखनऊ मण्डलों में डेंगू रोग से बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल क्षेत्र में इंसेफेलाइटिस के नियंत्रण के लिए घर-घर लोगों से सम्पर्क कर जागरूकता बढ़ायी जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी विकास खण्डों में विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन प्रारम्भ हो रहा है। आगामी 18 से 23 अप्रैल की अवधि में आयोजित होने वाले इन मेलों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए।