बलिया : निर्दोष पत्रकारों की रिहाई की मांग तथा भ्रष्ट डीएम व एसपी के निलंबन की मांग को लेकर संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा द्वारा 16 अप्रैल को बलिया बंद को सफल बनाने के लिए जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र संगठन, जनपद के व्यापारी संगठनों ने बलिया बंद का समर्थन किया है। इसके अलावा सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षिक संगठनों समेत अन्य छोटे-बड़े संगठनों ने समर्थन किया है।
बता दे कि नगर से लेकर ग्रामीणांचलों के समस्त व्यापारियों ने निर्दोष रूप से गिरफ्तार किए गए पत्रकारों के रिहाई के समर्थन में अपनी-अपनी दुकानों को बंद करने का एलान किया है। एक स्वर से लोगों ने कहा कि जब देश का चौथा स्तम्भ को सच दिखाने पर दबाया व गिरफ्तार किया जा रहा है तो हम आमजन लोगों का क्या हाल होगा। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। इसीक्रम में नगर के व्यापारियों ने 16 अप्रैल दिन शनिवार को अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद करने का आश्वासन दिया।
सागरपाली संवाददाता के अनुसार निर्दोष पत्रकारों के रिहाई एवं भ्रष्ट डीएम व एसपी के निलंबन की मांग को लेकर ‘संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा’ के बैनर तले चल रहे आंदोलन के क्रम में 16 अप्रैल 2022 दिन शनिवार को बलिया बंद को सफल बनाने के लिए सागरपाली चट्टी के दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर अपना सहयोग प्रदान करेंगे और जिला प्रशासन के विरूद्घ प्रदर्शन करेंगे।
पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल नगरा के अध्यक्ष राजू सिंह चंदेल ने पत्रकारों की रिहाई के समर्थन में उनके आह्वान पर 16 अप्रैल को नगरा बाजार बंद करने की घोषणा की है। उन्होंने अपने फेसबुक आईडी और व्हाट्सएप के माध्यम से दुकानों को बंद करने का आह्वान किया है। ताकि पत्रकारों को न्याय मिल सकें।
रतसर संवाददाता के अनुसार पेपर लीक मामले में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को उखाड़ फेंकने की कोशिश चाहे जितना किया जाय, पर बुद्धिजीवी समाज को अपनी न्याय पालिका पर पुरजोर विश्वास है। यह जानकारी देते हुए संयुक्त किसान मोर्चा से संबद्ध किसान फोर्स के संस्थापक एके सिंह ने कहा कि की है। कहा कि एक अप्रैल को ही किसान फोर्स द्वारा चेतावनी जिला प्रशासन को दे दी गयी थी कि कलम और कैमरे पर प्रतिबंध लगाकर कानून की धज्जियाँ उड़ाने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। १६ अप्रैल को पत्रकारों के समर्थन में बलिया बंद से जुड़े तमाम संगठनों के साथ किसान फोर्स अपनी सम्मानित पगड़ी एवं कलम के सिपाही पत्रकारों के स्वाभिमान को झुकने नहीं देगा। जरूरत पड़ी तो महिला किसान फोर्स के सिपाही भी आंदोलन को तेज करेंगी। इसी क्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल गुप्ता क्रालोस के जिला सचिव डा. सत्यनारायण गुप्ता ने भी बलिया बंद में अपना भरपूर समर्थन देने की बात कही है।