बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज पर शिक्षा संकाय के बच्चों को शिवेन्द्र बहादुर सिंह ( व्यवस्थापक ) ने प्रदेश सरकार द्वारा दिये गए मोबाइल को वितरित किया । उनके साथ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष सिंह , कुंवर अतुल विक्रम सिंह ,राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता डॉ अब्दुल रब जी , प्रोफेसर आनंद सिंह , नरनी प्रधान प्रतिनिधि श्री प्रदीप गिरी इस मौके पर उपस्थित रहे।