लाल चींटी की चटनी ही नहीं सूप, बड़ी और अचार की भी है खूब डिमांड, जानें- रेसिपी और फायदे

रायपुर/बस्तर. छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य बस्तर संभाग की खास रेसिपी लाल चींटी की चटनी (चापड़ा चटनी) वर्ल्ड फेमस है. लाल चींटी की चटनी के बारे में आपने कई बार पढ़ा, सुना और जाना होगा, लेकिन आपको शायद ही पता हो कि लाल चींटी से दूसरे खाद्य पदार्थ भी बस्तर में खूब पसंद किए जाते हैं. एक बार इसका टेस्ट लेने वाले बाहर के लोग भी बाद में इसकी खूब डिमांड करते हैं. बस्तर में लाल चींटी की चटनी के अलावा सूप, अचार और बड़ी बनाई जाती है. किसी भी सीजन में खाने के लिए रखने के लिए अचार और बड़ी खूब बनाई जाती है. खासकर बारिश के सीजन के लिए इसे लोग पहले से ही तैयार कर घरों में रख लेते हैं.

बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर से दंतेवाड़ा जाने वाले नेशनल हाईवे के किनारे तिरतुम में आमचे बस्तर ढाबा का संचालन राजेश यालम करते हैं. राजेश बताते हैं कि उनके ढाबे की पहचान बस्तरिया फूड के लिए ही है. यानी कि यहां बस्तर के पारपंरिक व्यंजन बनाए जाते हैं. आमतौर पर दूसरे व्यंजन अन्य जगहों पर भी उपलब्ध हो जाते हैं, लेकिन लाल चींटी की चटनी और अन्य प्रोडक्ट दूसरे जगह नहीं मिलते हैं. राजेश कहते हैं कि बाहर से आने वाले लोग आमतौर पर सिर्फ लाल चींटी की चटनी के बारे में ही जानते हैं, लेकिन लाल चींटी का अचार, बड़ी और सूप की भी डिमांड यहां खूब होती है.

यह भी पढ़ें- लाल चींटी की चटनी बेच फेमस हुआ आदिवासी युवा, बस्तरिया फूड से हो रही खूब कमाई, जानें- इनकम

क्या है रेसिपी?
आमचो बस्तर ढाबा के संचालक 23 वर्षीय आदिवासी युवा राजेश यालम बताते हैं कि जैसे रखिया बड़ी, मूंग या उड़द की बड़ी बनाई जाती है उसी तरह से ही लाल चींटी की बड़ी भी तैयार की जाती है, उसे सिलबट्टे पर पिसकर अन्य सामग्री के साथ गुथते हैं और फिर लड्डू के आकार का बनाकर उसे सूखा दिया जाता है. इसी तरह लाल चींटी का अचार भी आम के आचार की तरह ही बनाया जाता है. टमाटर के सूप की तरह लाल चींटी के चटनी का सूप तैयार किया जाता है. आमतौर पर बाजार में इसे नहीं बेचा जाता, लेकिन स्पेशल डिमांड पर हमारे ढाबे में इसे बनाया जाता है. लाल चींटी की चटनी तो हमारे रनिंग फूड आयटम में शामिल है.

लाल चींटी के फायदे
जानकारों की मानें तो लाल चींटी में ऐसे गुड़ होते हैं, जो मनुष्य के शरीर में रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने का काम करते हैं. बताया जाता है कि बीहड़ जंगली इलाकों में सर्दी, बुखार या अन्य मौसमी बीमारी होने पर आदिवासी ग्रामीण इसका सेवन करते हैं. उन्हें इससे तात्कालीक राहत भी मिल जाती है.

आपके शहर से (बस्तर)

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़

Tags: Bastar news, Raipur news

Source link

Leave a Comment