बलिया : स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर ऑफिसर क्लब में लगा प्रदर्शनी

रिपोर्ट:- नवल जी, बलिया

भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय माननीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के शुभ अवसर पर किसान सम्मान दिवस एवं किसान मेला प्रदर्शनी ऑफिसर क्लब में हुआ संपन्न ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संजय यादव विधायक रहे।इंद्राज डी.डी ने मुख्य अतिथियों व किसानों साथ में प्रदर्शनी लगाएं लोगों को स्वागत किया।

इस क्रम में हीरा इंजीनियरिंग वर्क राजधानी रोड बलिया का प्रदर्शनी भी लगा हुआ था एवं कृषि कार्य के क्षेत्र में आधुनिक कृषि यंत्र के लिए सराहा गया। हीरा इंजीनियरिंग वर्क्स लगातार कृषि को उन्नत बनाने के लिए प्रतिवृद्धि है। आधुनिक कृषि यंत्रों का निर्माण एवं खरीद बिक्री कर किसानों की समस्याओं का निवारण करने का प्रयास हीरा इंजीनियरिंग वर्कश के एम.डी संतोष विश्वकर्मा और सी.ई.ओ इंजीनियर मंतोष विश्वकर्मा द्वारा किसान मेला एवं प्रदर्शनी में आधुनिक कृषि यंत्र बेलर, सुपर सीडर, आर. एम. वी. प्लाऊ, पैडी स्थान चापर, लेजर लैंण्ड लेवलर, रोटावेटर, ए. वी.प्लाऊ हैरो, डोती डीस्क मेकर, एवं अन्य कृषि यंत्र कई प्रकार के कृषि यंत्र प्रदर्शनी में लगा। इस कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग के द्वारा किया गया था! इस दौरान सैकड़ों किसान मौजूद रहे

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]