स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ क्षेत्र मनियर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। बच्चों ने बैनर और पोस्टर लेकर लोगों को मतदान के बारे में जागरूक किया। उनका नारा था ‘पहले मतदान फिर जलपान’ ‘घर घर अलख जगायेंगे मतदाता जागरूक बनाएंगे’।
बच्चों द्वारा निकाली गई इस रैली की सभी ने प्रशंसा की और इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया। अध्यापकों के साथ मिलकर बच्चों ने लोगों को मतदाता बनने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया और यह भी कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह मतदान के दिन मतदान करने अवश्य जाएं। मतदाता जागरूकता अभियान भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य आने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है।