बलिया : रोमांचक मैच में केरला ने हैदराबाद को हराया

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला बुधवार को नरहीं गांव के खेल मैदान पर खेला गया उद्घाटन मैच में केरला की टीम विजई रही आज के उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री ए नारायण स्वामी एवं राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने फीता काट कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुभारम्भ कराया ।

उद्घाटन मैच आर्टिलरी क्लब हैदराबाद बनाम केरला यूनाइटेड के बीच खेला गया पहले हाफ में में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं दूसरे हाफ 48 वें मिनट में केरला यूनाइटेड के हारून ने एक गोल करने में सफलता प्राप्त कर लिया रोमांचक मैच के आखिरी क्षण में आर्टिलरी क्लब हैदराबाद के खिलाड़ी सुजाई पी ने एक गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया मैच का निर्णय ट्राइब्रेकर से किया गया जिसमें केरला यूनाइटेड की टीम 3-2 से जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया। गुरुवार को पहला मां कामाख्या क्लब बक्सर बनाम आईटी चेन्नई तथा दूसरा मुकाबला केरला यूनाइटेड बनाम सीआरपीएफ जालंधर के बीच खेला जाएगा आज के मैच के निर्णायक की भूमिका में त्वष॰नृपेन हल्डर, प्रसून जी मण्डल,मो इसराइल, अब्दुल हनीफ, संचालन नीरज राय ने किया।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, क्षेत्रिय क्रीड़ाधिकारी एके पांडेय, क्रीड़ाधिकारी डॉ अतुल सिन्हा,उपक्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू, मुकेश सबरवाल, पवन कुमार राय, अरविंद कुमार सिंह, रामनारायण पासवान,विनय राय अनूप राय आदि लोग उपस्थित रहे डॉ अतुल सिन्हा ने अभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]