मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला मुख्यालय स्थित टीडी कालेज के मैदान में जन विश्वास यात्रा को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित किया। उन्होंने साढ़े सात वर्षों की मोदी सरकार और पांच साल की योगी सरकार की उपलब्धियों को बताया और जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश देश के विकास का इंजन है। यूपी देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी और योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश दुनिया का सबसे उत्तम प्रदेश बनेगा। पाप के बोझ से मुक्ति के लिए नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं। मोदी ने भारत की दशा और दिशा बदल दी है। आज पूरी दुनिया में मोदी का सम्मान है।
केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की उपलब्धियों को गिनाते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकार है। प्रधानमंत्री द्वारा यूपी और योगी को मिलाकर उपयोगी की संज्ञा दिए जाने को विस्तार देते हुए श्री चौहान ने कहा कि मोदी प्लस योगी मतलब 86 लाख किसानों का कर्ज माफ। मोदी प्लस योगी का मतलब गन्ना किसानों का एक लाख 44 हजार करोड़ का भुगतान। पीएम फसल बीमा योजना के 26 सौ करोड़ का भुगतान। मोदी प्लस योगी मतलब अपराधियों के घरों पर बुलडोजर। मोदी प्लस योगी मतलब जबर्दस्ती धर्मांतरण नहीं चलेगा। मोदी प्लस योगी मतलब ‘लव’ तो होगा लेकिन ‘जेहाद’ का नामोनिशान नहीं होगा। मोदी प्लस योगी मतलब हाइवे और एक्सप्रेस वे। मोदी प्लस योगी मतलब डेढ़ सौ गुंडे ढेर। मोदी प्लस योगी मतलब साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरी और अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण, सात इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेटियों को निशुल्क शिक्षा। सवाल किया कि मोदी और योगी नहीं होते तो राममंदिर बन जाता ? विश्वनाथ कॉरिडोर और धारा 370 खत्म होता क्या ?