प्रशासन की उदासीनता और लेट-लतीफी के कारण एक महिला पिछले 2 साल से अधिकारियों का चकर काटते-काटते अब अपनी जीवन इहलीला समाप्त करने की बात जिलाधिकारी को पत्रक देकर कह रही है। दरअसल नरही थाना क्षेत्र पिपरा कला गांव की रहने वाली पीड़िता महिला बसंती देवी के पति पिपरा कला गांव में चौकीदार के पद पर नियुक्त थे उनके परिवार का भरण-पोषण चलता रहा। पीड़िता महिला कि माने तो उनके पति की 20 जनवरी 2020 को उनके पति जनार्दन पासवान की आकस्मिक मौत ड्यूटी के दौरान ठंड लगने से हो गयी। बताया प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर सरकार के आर्थिक मदद मिलता है जिसके लिए दो साल से अधिकारियों के चक्कर काट रही हूं लेकिन सभी प्रकार की कागजी कार्रवाई होने के बावजूद अभी तक प्रशासन के द्वारा सहायता राशि नही मिला।
पीड़ित महिला और उसकी बेटी की माने तो सम्बन्धित अधिकारी आज-कल का हवाले देते है जिसकी शिकायत जन सुनवाई में भी किया गया लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हुई न ही सहायता राशि प्राप्त हुआ। पिता से वंचित बेटी की माने तो हम तीन भाई और तीन बहन है ,किसी तरह घर का खर्च चल रहा है बताया मां और भाई मेहनत मजदूरी कर के किसी तरह जीविका और हम भाई बहनों की शिक्षा-दीक्षा चला रही है।