बलिया : टी डी कॉलेज द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का हुवा आयोजन

आज दिनांक 11 दिसंबर 2021 को प्रातः 11:00 बजे स्वीप कार्य योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया में मतदाता जागरूकता हेतु एक रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला प्रशासन के डिप्टी कमिश्नर, एनआरएलएम ( विकास विभाग) श्री डी एन पांडे एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रामनरेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और बताया गया कि मतदान के दिन उपस्थित होकर शत प्रतिशत मतदान करने का प्रयास करें और अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर जिला स्वीप कोर कमेटी के सदस्य डॉ अनिल कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ साहेब दुबे एवं प्राध्यापकगण उपस्थित थे। रैली में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। रैली डॉ अनिल कुमार सिंह एवं डॉ धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में शहर के विभिन्न हिस्सों – मिडी, कोतवाली, एनसीसी तिराहा, जिलाधिकारी कार्यालय, कुंवर सिंह चौराहा, विकास भवन- आदि से गुजरते हुए महाविद्यालय परिसर में पुनः लौट आयी । छात्र छात्राओं ने स्लोगन और नारों के द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। रैली का उद्देश्य आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करना था।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]