बलिया : छायाकार की माता जी के निधन पर समाजसेवी मोनू ने जताया शोक

रिपोर्ट- विशाल साहू

नगरपालिका परिषद के सामाजिक कार्यकर्ता मोहनीश गुप्ता उर्फ मोनू ने राजू दुबे एक अखबार के छायाकार की माता जी के असामयिक निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को इस महान को सहने की शक्ति देने के ईश्वर से प्रार्थना की है। उनके निधन का समाचार मिलते ही मोनू ने अपने कैंप कार्यालय जगदीशपुर चौराहा में शोक सभा आयोजित की गई।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि उनकी माता की अपने गांव में एक अलग पहचान थी, वह बिना पूजा-पाठ के पानी तक ग्रहण नहीं करती थी। वे अपने पिछे हरा भरा परिवार छोड़कर भगवान के श्रीचरणों चली गई ।

इस अवसर पर में राजेश पांडेय, छबीला पासवान, संजीव सिंह ,शिवजी, राम लल्लन, प्रसाद, तनु जी, संतोष जायसवाल, मंटू शुक्ला, प्रीतम पासवान, संतोष मिश्रा ,विवेक गुप्ता, जलेबी भारती, अरशद खान, जुबेर अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]