![Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
मिशन रोजगार के तहत जिले में 22 दिसंबर को वृहद रोजगार मेला लगेगा । मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया में आयोजित होगा।यह मेला नोडल आईटीआई जिला उद्योग केंद्र तथा सेवा योजन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लगाया जाएगा। जिला सेवा योजन कार्यालय के सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने बताया कि शासन के निर्देश पर निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन की ओर से जारी आदेश पत्र में जिले में 22 दिसम्बर को रोजगार मेला राजकीय आईटीआई परिसर में लगाने का आदेश प्राप्त हुआ है। संबंधित विभागो के अधिकारी इस वृहद रोजगार मेले की तैयारी में जुट गए हैं। इस मेले में सम्मिलित होने वाली कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है ताकि जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के लिए चयनित किया जा सके। इसमें भागीदारी के लिए जिले से बेरोजगार युवक-युवतीयां अपना आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं।