श्री सुदिष्ट बाबा समाधि स्थल पर फौजी अंकुर सिंह द्वारा वृद्ध सम्मान सभा का आयोजन किया गया, जिसमें तहसील क्षेत्र के सभी सम्मानित शिक्षकों बुजुर्गों को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। साथ ही शिक्षा जगत से संबंधित जितने भी अवकाश प्राप्त शिक्षक थे उनको भी तिरंगा पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया।
सभा की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त वरिष्ठ शिक्षक तथा शिक्षक संघ के पदाधिकारी राम तिवारी द्वारा किया गया। संचालक हरि कंचन सिंह तथा मुख्य अतिथि के रूप में अवकाश प्राप्त वरिष्ठ शिक्षकों के अतिरिक्त बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह रहे।
सभा में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि पहले के युग में कंप्यूटर नहीं था लेकिन समाज में करेक्टर जरूर था। वास्तव में अगर दुनिया को सुंदर और शुद्ध बनाना है तो उसका एक मात्र साधन संस्कार है इसलिए सभी लोगों का प्रयास होना चाहिए की हम नौजवानों में अच्छा संस्कार दे सकें, अपने प्रति कठोरता तथा दूसरे के प्रति कोमलता रखने वाला व्यक्ति ही महान होता है। माता-पिता की सेवा करने वाला व्यक्ति कभी दुखी नहीं होता। शिक्षक अजय तिवारी के अलावा बैरिया तहसील के अनेक सम्मानित बुजुर्ग जिसमें ग्राम प्रधान शिक्षक समाज भूतपूर्व सैनिक एकत्रित थे ।इस अवसर पर अरुण सिंह, काली प्रसाद दुबे, छोटू सिंह, मंगल सिंह, बिबेक सिंह, राजू यादव, रामप्रकाश सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।