रिपोर्ट – राजीव चतुर्वेदी
विकास खंड बेलहरी अन्तर्गत ग्राम सभा बिगही में 12 सौ मीटर जिसकी लागत 59 लाख 95 हजार रुपये से बनी सड़क का लोकार्पण मंगलवार को बैरिया विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने किया।
उक्त अवसर पर बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि विगत चुनाव में मैंने सड़क देने का वादा किया था लेकिन कोरोना काल के चलते देर जरूर हुआ था लेकिन अब यह सड़क बन गयी।मुझे ख़ुशी होती है कि हे प्रभु ये सब आपकी कृपा से हो रहा है।मैं जनता जनार्दन का आभारी हूँ जिन्होंने करोड़ पतियों को छोड़कर मुझ जैसा साइकिल पर चलने वाले को विधायक बना दिया।उन्होंने दुखी मन से कहा कि भाजपा सरकार में अफसर शाही बेलगाम हो गये है लेकिन मुझे थोड़ा पार्टी की अनुशासन में रहकर काम करना पड़ता है नही तो अफसरों को कैसे समझाना है ये ये आप लोग भी जानते है और अधिकारी भी जानते हैं।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय पाण्डेय, ग्राम प्रधान क्षितेश्वर तिवारी, मुन्ना सिंह, आलोक कुंवर, कामता तिवारी,रविशंकर तिवारी, डॉ काशी नाथ तिवारी, रामनाथ मिश्रा, कुंदन तिवारी, रवी पाण्डेय जनार्दन तिवारी परमिश वर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। सभी उपस्थित लोगों का हरिओम तिवारी ने आभार प्रकट किया।